चित्र: महेंद्र मलंगिया, रंगकर्मी व लोकनाट्य विशेषज्ञ, मधुबनी।
संस्कृति का भार वहन करते सलहेस कलाकार
महेंद्र मलंगिया
रंगकर्मी व लोकनाट्य विशेषज्ञ, मधुबनी।
महेंद्र मलंगिया मिथिला के जाने-माने रंगकर्मी और लोकनाट्य विशेषज्ञ हैं। बिहार और नेपाल के लोकनाट्यों पर उन्होंने गंभीर शोध किये हैं और कई पुस्तकों की रचना की है। लोकनाट्य राजा सलहेस के रंग-शिल्प-विधान और मौजूदा दौर में सलहेस नाट्य पर उन्होंने इस बातचीत में गंभीर चर्चा की है और लोक-कलाकारों की दुर्दशा को लेकर उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किये हैं।