छत्तीसगढ़ के तालाब/Talaab of Chhattisgarh

in Image Gallery
Published on:

Rahul Singh

शोधकर्ता, लेखक एवं विचारक
उपसंचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व, छत्तीसगढ़
अजय कुमार चतुर्वेदी
अध्यापक, लेखक, कवि, गीतकार एवं शोधकर्ता

छत्तीसगढ़ में स्थानिय जल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समय -समय पर राजे -रजवाड़ों और ग्रामीण जनों ने लोकहितार्थ तालाब बनवाये हैं। इनमें कुछ तालाब प्राकृतिक अवस्था में हैं और कुछ का पक्का निर्माण कराया गया है। सामान्यतः यह तालाब किसी संत समाधी अथवा मंदिर या गांव के नाम से जुड़े हुए हैं। अनेक तालाब समय के साथ देख-रेख के आभाव में सूख गए पर कुछ अब भी अपना अस्तित्व बनाए हुए हैं। यहाँ हम ऐसे ही कुछ तालाबों की झलकियां प्रस्तुत कर रहे हैं। 

 

This content has been created as part of a project commissioned by the Directorate of Culture and Archaeology, Government of Chhattisgarh, to document the cultural and natural heritage of the state of Chhattisgarh